2 September 2019

श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

प्रथमेश्वरम लम्बकर्णम सुरेश्वरम च गजाननम,
एकदंष्ट्रम अनन्तचिदरुपम यशस्करम च गजाननम।
शुभगुणकाननम प्रमोदम क्षिप्राम च गजाननम,
विद्यावारिधिम कविशम सर्वात्मनम च गजाननम।।
© कवि अनुभव शर्मा



28 August 2019

मेरी तन्हाइयों में तेरी याद का सैलाब कुछ यूँ आया - कवि अनुभव शर्मा

मेरी तन्हाइयों में तेरी याद का सैलाब कुछ यूँ आया,
तू जब बीते हुए लम्हे-सा मेरे सामने आया,
मुस्कुराकर सनम ने नजर फेरली हमसे जब,
लगा पुराने जख़्म पर कोई नमक छिड़क आया। 
© कवि अनुभव शर्मा
#kavianubhav #kavianubhavsharma Kavi Anubhav Sharma


21 August 2019

19 अगस्त दैनिक जागरण का कवि सम्मलेन।

एक प्यार का नगमा है...
मौजों की रवानी है... 
बड़ा ही शानदार रहा 19 अगस्त दैनिक जागरण का कवि सम्मलेन। 
वरिष्ठ फ़िल्मी गीतकार Santosh AnandDeepak SainiArun GeminiDr. Nawaz DeobandiKavi Rajendra RajanYashpal YashAshok SahilMumtaz NaseemDinesh Bawra, जी से मुलाकात। सभी कवि और कवियत्री से बातचीत के अविस्मरणीय पल। और सभी को काव्य स्पर्श भेंट स्वरुप देते हुए।
Kavi Anubhav Sharma















25 July 2019

जाने क्यों ख़फ़ा है वो हमसे की बात नहीं करते - कवि अनुभव शर्मा

जाने क्यों ख़फ़ा है वो हमसे की बात नहीं करते,
बहाने बनाते हैं अक्सर पर मुलाकात नहीं करते,
मालूम है उन्हें की मेरा हर लफ़्ज़ सिर्फ उन्हीं के लिए है,
फिर भी इल्ज़ाम लगाते हैं कि हम उनसे प्यार नहीं करते।
© कवि अनुभव शर्मा
#kavianubhav #kavianubhavsharma #lovepoetry #Preetmeetse #bewafa #Mulaqat #Pyar #Lafz #Sharma_Ji_Aashiqi_Wale #शर्मा_जी_आशिक़ी_वाले



23 July 2019

काव्य स्पर्श विमोचन समारोह की कवरेज मीडिया में

नीरज जी की स्मृति में काव्य संध्या और काव्य स्पर्श विमोचन समारोह की कवरेज मीडिया में
#kavyasparsh #kavianubhav Gopal Das Neeraj #Kavyasandhya
https://www.amazon.in/KAVYA-SPARSH-SANGRAH-ANUBHAV-SHARMA/dp/B07VG2JRP3/ref=sr_1_1?keywords=kavi+anubhav&qid=1563857228&s=books&sr=1-1


22 July 2019

नीरज जी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित भव्य काव्य संध्या और काव्य स्पर्श का विमोचन समारोह।

बड़ा ही शानदार हुआ नीरज जी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित भव्य काव्य संध्या और काव्य स्पर्श का विमोचन समारोह। सर्वप्रथम माँ शारदे का दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्पण कार्यक्रम चला। फिर गीतऋषि पद्मभूषण गोपालदास नीरज जी और स्व. श्री नीरज पंडित जी को समर्पित, कवि अनुभव शर्मा द्वारा सम्पादित संग्रह ष्काव्य स्पर्शष् का भव्य विमोचन कवि अनुभव शर्मा, कवि दिनेश आनंद, कवि चेतन आनंद, हास्यकवि प्रतीक गुप्ता, कवियत्री नंदिनी हर्ष, कवि गोपाल पाठक, कवि नितीश राजपूत, व जगदीश मीणा आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रीप्रकाश यादव जी रहे। प्रकाशक मोहन मुरारी शर्मा जी भी विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे। काव्य स्पर्श साझा काव्य संग्रह में देशभर के विभिन्न राज्यों के 30 रचनाकारों का अनोखा संग्रह है। हम पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा जी, डॉ. विष्णु सक्सैना जी, डॉ. पॉपुलर मेरठी जी, कवयित्री डॉ कीर्ति काले जी, डॉ. सुरेश अवस्थी जी, शशांक प्रभाकर जी, और प्रेमकिशोर पटाखा जी का हृदय से आभार व्यक्त करते है जिनके शुभकामना सन्देश ने ‘‘काव्य स्पर्श‘‘ के संपादक कवि अनुभव शर्मा जी, प्रकाशक व सम्मिलित रचनाकारों के मनोबल को बढ़ाया है जो सुधि पाठकों में भी प्रेरक ऊर्जा का संचार करेगा।
संग्रह में सम्मलित रचनाकारों और सभी आमंत्रित कवियों का मालार्पण, काव्य श्री साहित्य सम्मान और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वाले क्रम में कवियत्री नंदिनी हर्ष को श्रीमती मीना शर्मा जी ने मालार्पण कर काव्य श्री साहित्य सम्मान और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में श्री चेतन आनंद जी को श्री राजेश कुमार शर्मा जी ने, श्री दिनेश आनंद जी को कवि अनुभव ने, श्री गोपाल पाठक को धीरज उपाध्याय जी ने, श्री प्रतीक गुप्ता जी को कवि अनुभव ने, और नितीश राजपूत को सम्मानित किया गया। सभी कवियों ने कवि अनुभव को उनके इस सार्थक प्रयास और शानदार आयोजन और संयोजन के लिए बधाई देते हुए काव्य श्री साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। भव्य काव्य संध्या का शानदार संचालन कवि प्रतीक गुप्ता (गुप्ता जी ओरिजिनल वाले) ने किया। काव्य संध्या का प्रारम्भ कवियत्री नंदिनी हर्ष ने सरस्वती वंदना से किया फिर कवि गोपाल पाठक ने अपना जोरदार काव्यपाठ किया। गुप्ता (गुप्ता जी ओरिजिनल वाले) ने किया। काव्य संध्या का प्रारम्भ कवियत्री नंदिनी हर्ष ने सरस्वती वंदना से किया फिर कवि गोपाल पाठक ने अपना जोरदार काव्यपाठ किया। कवि नितीश राजपूत ने बहुत ही शानदार गीत पढ़ा। फिर कवि चेतन आनंद ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ काव्यपाठ कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। फिर निदिनी हर्ष जी ने अपनी शानदार गजलों से पूरी महफिल का रंग जमा दिया। फिर कवि दिनेश आनंद ने नारी शक्ति पर अपनी शानदार रचना पढ़ी और श्रोताओं को काव्यगंगा में डुबो दिया। फिर प्रतीक गुप्ता जी अपनी हास्य कविताओं से सभी श्रोताओं को हँसा-हँसा के लोट-पोट किया। अंत में कवी अनुभव ने भी शानदार काव्य पथ कर मांस और श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरी। सभी कवियों को काव्य स्पर्श की प्रतिया भेट स्वरुप दी गयी। बड़ा ही अद्भुत रहा कार्यक्रम अंत में नवांकुर कवियों ने भी काव्यपाठ किया। में एक बार पुनः सभी कवियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ ।

- कवि अनुभव शर्मा




Search This Blog